‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ का हर एपिसोड अपने आप में काफी दिलचस्प होता है। ये शो दर्शकों में न सिर्फ एक नई उम्मीद जगाता है बल्कि उनके सपनों को भी पूरा करता है। अबतक शो में कई कंटेस्टेंट लोखों रुपए जीत कर जा चुके हैं। वहीं मंगलवार के केबीसी के एपिसोड में जो हुआ वो काफी मजेदार था। मंगलवार को शो में रेखा रानी दूसरी कंटेस्टेंट थीं जो हॉट सीट पर बैठीं। हमेशा की तरह रेखा पर भी एक वीडियो क्लिप दिखाई गई जिसमें उन्होंने खुद से जुड़ी कई सारी बातें बताईं। लेकिन खेल के दैरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को उनसे मांफी मांगनी पड़ी। दरअसल, रेखा ने शो के दौरान बिग बी को बताया कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है। उन्हें बिग बी पर तब बहुत गुस्सा आया था जब उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में डांटा था। इस पर महानायक कहते हैं कि अरे मैंने कहा डांटा बल्कि शाहुरुख ने ही मुझे डांटा था।

इसके बाद रेखा ने बताया कि साथ ही तब भी गुस्सा आया था जब बिग बी ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में उन्हें घर से बाहर ही निकाल दिया था। मुझे आप पर बहुत गुस्सा आया था। मैं छोटी थी तब तो बहुत रोई थी। इस  पर बिग बी ने उनसे कहा, ‘अरे आपसे भी मांफी मांगता हूं और उनसे भी माफी मांग लूंगा।’ इसी के बाद रेखा ने बिग बी को बताया कि वह इस शो में आने के लिए पहली बार मुंबई वाली फ्लाइट में बैठी थीं। वहीं रेखा ने बताया कि फ्लाइट में बैठकर उनके ज्यादा एक्साइटेड उनके पिता थे।

केबीसी में रेखा रानी से पूछे गए ये सवाल-

  1. 1 : इनमें से किस पोशाक के परिधान के हाफ और फुल जैसे वर्ग होते हैं? इस सवाल का सही जवाब दिया- पैंट
  2. 2: त्योहारों के दौरान रंगोली पारंपरिक रूप से किससे बनाई जाती है? इस सवाल का सही जवाब दिया- पिसा हुआ चावल
  3. 3: इनमें से कौन सा एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है? इस सवाल का सही जवाब दिया- फीफा विश्वकप
  4. 4: मावन शरीर के किस अंग को संस्कृत में लोचन भी कहा जाता है? इस सवाल का सही जवाब दिया- आंख
  5. 5: यह गाना किस अभिनेता पर फिल्माया गया है? इस सवाल के साथ रेखा रानी को एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई इस सवाल का सही जवाब दिया- शाहरुख खान
  6. 6: कॉन्टिनेंटल फूड या कॉन्टिनेंटल पाक कला शब्द का संबंध आमतौर पर किस महाद्वीप के भोजन से है? इस सवाल का सही जवाब दिया- यूरोप
  7. 7: इस ऑडियो क्लिप से राजनेता को पहचानिए? इस सवाल का सही जवाब दिया- योगी आदित्यनाथ

    इस सवाल के बाद ही आज शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया और रेखा कल के लिए रोल ओवर कंटेस्टेंट बन गईं।