
Gold Price Today: गिर गए सोने के भाव, चांदी में भी जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें
घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव बुधवार सुबह 0.72 फीसद या 372 रुपये की गिरावट के साथ 51,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा फरवरी, 2021 का सोना वायदा इस समय 0.53 फीसद या 273 रुपये की गिरावट के साथ 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। उधर वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखी गई। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बुधवार सुबह दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 2.10 फीसद या 1317 रुपये की गिरावट के साथ 61,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, मार्च, 2021 वायदा की चांदी इस समय 2.04 फीसद या 1311 रुपये की भारी गिरावट के साथ 63,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। उधर वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button