फरवरी में थोक दाम पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 4.17 फीसद पर पहुंच गई। लगातार दूसरे महीने थोक मुद्रास्फीति में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। खाने-पीने की वस्तुओं ईंधन और बिजली के दाम में तेजी से थोक मुद्रास्फीति में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
नई दिल्ली, पीटीआइ। फरवरी में थोक दाम पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 4.17 फीसद पर पहुंच गई। लगातार दूसरे महीने थोक मुद्रास्फीति में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। खाने-पीने की वस्तुओं, ईंधन और बिजली के दाम में तेजी से थोक मुद्रास्फीति में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस साल जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.03 फीसद पर रही थी। इससे पिछले साल यानी 2020 के फरवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.26 फीसद पर रही थी। फरवरी में खाद्य वस्तुओं की कीमत में 1.36 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जनवरी में यह (-) 2.80 फीसद पर रही थी। खाद्य वस्तुओं की कीमत में कई माह की नरमी के बाद फरवरी में थोड़ी तेजी देखने को मिली।