सुप्रीम कोर्ट से AAP सांसद संजय सिंह को राहत, राजद्रोह मामले में गिरफ्तारी पर रोक

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राजद्रोह मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है।  कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में राजद्रोह समेत कई आरोपों के तहत संजय सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की बात भी कही है।

संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि ये एफआईआर दुर्भावनापूर्ण तरीके से राजनीतिक बदले की भावना के तहत दर्ज की गई थीं। गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी को लखनऊ में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट से  सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।

बता दें कि सिंह ने पिछले साल 12 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश सरकार समाज के एक विशेष वर्ग का समर्थन कर रही है, जिसके बाद लखनऊ में यह एफआईआर दर्ज की गई थी।