पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पंजाब भवन पहुंचे। जानकारी है कि इस सर्वदलीय बैठक में भाजपा(पंजाब) हिस्सा नहीं लेगी।
बैठक के संबंध में पंजाब सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि बैठक शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसका एजेंडा बाद में जारी किया जाएगा।
Chairing an All Party Meeting in Punjab Bhawan on the issue of Central Farmer Legislations and the way forward: Punjab CM Captain Amarinder Singh https://t.co/Am28uaf5qW pic.twitter.com/1S2QYKYEme
— ANI (@ANI) February 2, 2021
हाल ही में अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हमारे किसान दिल्ली की सरहदों पर दो महीने से भी अधिक समय से अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं। पुलिस उनकी पिटाई कर रही है और गुंडों द्वारा किसानों पर हमले किए जा रहे हैं। उनको प्राथमिक सुविधाओं से भी वंचित रखकर परेशान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों को किसानों की हिमायत और पंजाब के हितों को मुख्य रखते हुए एकजुट होकर इस बैठक में शिरकत करने का न्योता देते हुए कहा कि कृषि कानूनों से पैदा हुआ संकट समूचे राज्य और इसके लोगों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह पंजाबियों के साझे यत्नों और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के एक साथ इस समस्या को प्रभावी ढंग से निपटने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा की जा सकती है।