पटना। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। पोलिंग बूथों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। एक बजे तक लखीसराय में सबसे ज्यादा 38.2 फीसद और पटना में सबसे कम 34.74 मतदान हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 33.10 फीसद मतदान हुआ है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है। इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा।
- समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान बुधवार को नवादा जिले में दिल का दौरा पड़ने से एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई। कृष्ण कुमार सिंह को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव में बूथ संख्या 258 पर तैनात थे। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नवादा के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए मतदान केंद्र पर कोई मेडिकल स्टाफ तैनात नहीं था।
एक बजे तक मिली जानकारी के अनुसार पटना में इस प्रकार रहा है वोटिंग फीसद
- मोकामा -32. 30
- बाढ़- 28.17
- मसौढ़ी- 36.35
- पालीगंज- 38.40
- विक्रम – 37.75
जिले में कुल- 34.74
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया। इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना हैं। पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने चुनाव आयोग के हवाले से जानकारी दी है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 VVPAT का इस्तेमाल किया गया। सुबह 10 बजे तक, 0.18% बैलेट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट, और 0.53% VVPAT को बदला गया। मंत्री सह गया टाउन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम कुमार पर नियम का उल्लंघन करने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस बारे में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि गया टाउन विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को उस वीडियो की जांच करके दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। मंत्री पर आरोप लगा है कि बूथ संख्या 120 पर मतदान करने के लिए अंदर जाते समय वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह का मास्क लगाकर प्रवेश कर गए।
-
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सुबह 11.00 बजे तक 18.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लखीसराय में सबसे ज्यादा 26.28 प्रतिशत और नवादा 23.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। पटना में सबसे कम 5.96 प्रतिशत और भागलपुर में 6.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- भोजपुर जिले के शाहपुर व तरारी विधानसभा के दो गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है। ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं। मौके पर पहुंचे अफसर नाराज ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-48 प्राथमिक विद्यालय गोबिंदपुर में गांव वालों द्वारा अब तक वोटिंग का बहिष्कार किया गया है। गांव वालों के अनुसार सड़क नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया गया है।