लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
राजधानी में मंगलवार देर रात मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर जानलेवा हमला हुआ। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने छठे मिल के पास आयुष को गोली मार दी। आननफानन में गश्त कर रही पुलिस ने आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर के मुताबिक, घायल खतरे से बाहर है। गश्त के दौरन घायल अवस्था में आयुष मिला था। सीने पर गोली लगी, जो कि निकाल ली गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
वहीं, घटना की जानकारी होते ही सांसद कौशल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी किसी ने गोली मार दी। गश्त के दौरान पुलिस को घायल अवस्था में आयुष मिला। आननफानन में पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। गोली आयुष के सीने में लगी। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button