गुजरात में सोमवार को भाजपा ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान किया था। इधर, अहमद पटेल के बेटे ने भी राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। भाजपा की ओर से राज्यसभा प्रत्याशियों दिनेश अनावाडिया व रामभाई मोकरिया ने गांधीनगर में नामांकन भरा था। इस दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे। नितिन पटेल ने भाजपा के दोनों राज्यसभा प्रत्याशियों की जीत का भी दावा किया था। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास विधानसभा सदस्यों की संख्या कम है, इसलिए कांग्रेस में इस राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। नितिन पटेल का यह भी कहना कि भाजपा के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे।

गुजरात निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान अहमदाबाद के नारणपुरा में अपने परिवार के साथ मतदान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि इस बार भी राज्य के मतदाता यह फैसला करेंगे कि गुजरात भाजपा का अभेद्य दुर्ग है। राज्य के छह नगर निगम चुनावों के लिए रविवार को सुबह सात बजे से वोटिंग हुई। यहां दो चरण में निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 21 फरवरी को हुई। दूसरे चरण की वोटिंग 28 फरवरी को होगी। कोरोना महामारी के कारण मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया गया है।

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में शाह ने प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में जीत का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में आनेवाले चुनावों में विजय हासिल करेगी। मुझे भरोसा है कि बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए निकलेंगे और विकास की जीत होगी। नगर निगम चुनावों की मतगणना मंगलवार को होगी जबकि दूसरे चरण के तहत होने वाले 81 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत तथा 231 तालुका पंचायत के मतदान की मतगणना दो मार्च को होगी।

By admin