जलगांव : हादसे में 16 की मौत; सीएम ठाकरे ने की मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के निकट रविवार देर रात एक वाहन के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ पपीते से लदा ट्रक पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। पांच मजदूरों की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। उन्‍हें इलाज के लिए एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पहले जलगांव दुर्घटना में मारे गए 15 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की  है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे के शिकार हुए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों को जल्द स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

घटना में मारे गए लोगों की पहचान शिख हुसैन शिख (30), सरफराज कसम तंडवी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तड़वई (20), संदीप युवराज भरराव (27) अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग़ (3), संगीता अशोक बाग़ (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि बीती 12  फरवरी (शुक्रवार) को सुबह 6 बजे एक SUV और ट्रक की भीषण टक्‍कर में  चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। सांगोला-पंढरपुर के कसेगांव के पास हुई इस हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत काफी गंभीर थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल कोल्हापुर जिले के चंदगढ़ तहसील के रहने वाले थे। वे पंढरपुर में भगवान विठ्ठल के ‘दर्शन’ के लिए जा रहे थे। एसयूवी में कुल 16 लोग सवार थे।

इस हादसे में एक पुरुष, दो महिला और लड़की की मौत हो गई थी। हादसा  उस समय हुआ जब एसयूवी चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और एसयूवी सड़क किनारे खड़े स्थिर ट्रक से जा टकरायी। हादसा इतना खतरनाक था कि  एसयूवी को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया था। इस हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। शवों और घायलों को उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया था।

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भी बीती 23 जनवरी को एक वाहन के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर तोरणम हिल स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित खाकी घाट के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ था। हादसे का शिकार हुए सभी पीड़ित नंदुरबार के झप्पी फलाई गांव के रहने वाले थे। ये सभी लोग दैनिक उपयोग की वस्‍तुओं की खरीदारी के लिए तोरणमल जा रहे थे। अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर पड़ा।