वेलेंटाइंस डे पर प्यार का इजहार करने के लिए लोग अपनी प्रेमिका को भारी भरकम गिफ्ट देते हैं। ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी विनोद पटेल ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट करने जा रहे हैं जिसकी चर्चा चारो ओर है। लोग विनोद के इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई है। डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। विनोद पटेल अपनी पत्नी रीता का दर्द देखकर बहुत दुखी हो रहे थे। कारण था रीता की कैडेवर डोनर के इंतजार में बहुत देर होती इसलिए विनोद ने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला लिया।
13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह थी
प्यार के दिन वेलेंटाइंस डे को विनोद, रीता को अपनी किडनी देंगे। विनोद और रीता की 13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह भी थी। 45 वर्षीय विनोद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह पेशे से डेकोरेशन कॉन्ट्रैक्टर हैं। वहीं रीता एक हाउसवाइफ हैं। दोनों की एक 22 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है।
Gujarat: A man will donate kidney to his ailing wife in Ahmedabad on their 23rd marriage anniversary & #valentinesday2021
"Ritaben is suffering from autoimmune kidney dysfunction & has been on medication for last 3 yrs," says Dr Siddharth Mavani of a private hospital. (13.02) pic.twitter.com/fk4vFNAcW3
— ANI (@ANI) February 13, 2021
विनोद ने बताया कि 2017 में रीता को पैरों में सूजन और सांस की समस्या हुई। वह डॉ. सिद्धार्थ मानवनी को दिखाने गईं तो उन्हें जांच के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। रीता और उनके परिवार को बड़ा धक्का लगा। डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी लेकिन उन्हें कोई डोनर नहीं मिला। विनोद ने वेलेंटाइंस डे पर रीता को किडनी के तौर पर उन्हें प्यार का तोहफा देने का फैसला लिया।
Due to this dysfunction, immune system, which usually protects the body from infection, attacks healthy parts of the body which, in this case, is the kidney. Surgery will be conducted on Sunday: Dr Siddhartha Mavani in Ahmedabad (13.02) pic.twitter.com/kGmpwY5a7g
— ANI (@ANI) February 13, 2021
पति की किडनी लेने को राजी नहीं थीं रीता
विनोद ने कहा कि हमारी शादी को 23 साल हो गए। मेरी पत्नी अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। अब वह दर्द में है और यह मेरे लिए असहनीय है कि मैं उसे ऐसे दर्द में तड़पता देखूं। मेरी जांच के बाद किडनी रीता से मैच हो गई। रीता मेरी किडनी लेने के लिए राजी नहीं थी लेकिन मैंने उसे मना लिया।