Rashami Desai Birthday
एक नहीं दो बार टूटा रश्मि देसाई का दिल, जन्मदिन पर जानें अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में
रश्मि देसाई का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने सक्सेस के लिए काफी स्ट्रगल किया और अपने दम पर अपना एक अलग मुकाम भी बनाया। चाहें बात क्यूटनेस की हो या फिर बोल्ड अंदाज की, रश्मि हर पैमाने पर खरी उतरती हैं। जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको बताते हैं रश्मि देसाई के बारे में कुछ खास बातें।
13 फरवरी को 1986 को रश्मि का जन्म असम में हुआ था। रश्मि ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत असमिया फिल्म से की थी। हालांकि फिल्म में काफी छोटा किरदार होने के चलते रश्मि लोगों की नजरों में तक नहीं आ पाईं। रश्मि ने छोटे पर्दे से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में अपना दमखम दिखाया है। वहीं रश्मि ने सिर्फ भोजपुरी और असमी ही नहीं बल्कि गुजराती और मराठी सिनेमा में भी काम किया है।
रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में जीटीवी के सीरियल ‘रावण’ से की थी। हालांकि छोटे पर्दे पर रश्मि को बड़ी पहचान कलर्स के टीवी शो उतरन से मिली। इस टीवी शो से रश्मि घर घर में पहचान मिली। उतरन की बदौलत रश्मि, ‘तपस्या’ के नाम से मशहूर हो गईं। याद दिला दें कि रश्मि ‘दिल से दिल तक’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘नच बलिए 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।
रश्मि के करियर ग्राफ को आगे बढ़ाने का काम बिग बॉस ने किया। इस शो में आने के बाद रश्मि का एक नया अंदाज दर्शकों के सामने आया, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया। शो में रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। दरअसल रश्मि ने अपने को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने तलाक ले किया। इसके बाद रश्मि की जिंदगी में अरहान खान आए, लेकिन बिग बॉस में अरहान खान ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिससे रश्मि और अरहान का रिश्ता भी खत्म हो गया। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि रश्मि देसाई का दिल एक नहीं बल्कि दो बार टूटा।
https://www.instagram.com/p/CJViLHwg2w5/?utm_source=ig_web_copy_link
बिग बॉस में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। दोनों के बीच शो में काफी नोंक- झोंक देखने को मिलीं और इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में लीड रोल प्ले करते थे। शुरुआत में दोनों के बीच अच्छे रिलेशन थे, लेकिन धीरे-धीरे झगड़ा शुरू हो गया। वहीं बाद में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया। वहीं इसका असर उनकी स्क्रीन केमेस्ट्री में भी दिखने लगा, बताया जाता है कि इसकी वजह से शो के प्रोड्यूसर्स सिद्धार्थ के रिप्लेसमेंट की तलाश करने लगे। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स सिद्धार्थ के नखरों से परेशान हो गए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button