गुजरात कांग्रेस ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र

गुजरात कांग्रेस ने अहमदाबाद सहित छह महानगर पालिका के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है, जो आम आदमी पार्टी (आप) का दिल्ली मॉडल ही नजर आता है। कांग्रेस ने शहर की जनता को पानी शिक्षा व वाईफाई फ्री के वादे के साथ तिरंगा क्लीनिक व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात कही है। वहीं, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता में वीरवार को कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा नेता विपक्ष परेश धनानी कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल व चुनाव समिति के अध्यक्ष दीपक बाबरिया आदि नेताओं ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर व भावनगर के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया।

अमित चावड़ा ने बताया कि गुजरात के शहर वासियों को टैक्स की रकम भरने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिलती है। शहर वासी अच्छी सड़क व पानी के लिए भी तरस गए हैं। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी दिल्ली के मॉडल की तर्ज पर मुफ्त शिक्षा तथा मुफ्त पानी के साथ मुफ्त पार्किंग व वाई फाई सुविधा की भी घोषणा की है। चावड़ा का कहना है कि महानगर पालिका वाले शहरों की जनता उन्हें निकाय चुनाव में सत्ता सौंपी है तो जनता को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने लोगों की समस्याओं को समझने के लिए इन शहरों में हेलो कैंपेन चलाकर उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया व उनसे चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव भी मांगे। चुनाव समिति के अध्यक्ष दीपक बाबरिया ने बताया कि शहरों में तिरंगा क्लीनिक के जरिए हर मोहल्ले को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तथा गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों को भी पवन पुत्र एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।

भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का वादा

उनका कहना है कि शहर की गरीब व मध्यम वर्ग की आबादी कॉरपोरेशन को भारी मात्रा में टैक्स की अदायगी करती है, लेकिन बदले में उनको प्राथमिक सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पाती। कांग्रेस इन शहरों में सत्ता में आती है तो उन्हें एक साल तक ट्रैक से भी राहत मिलेगी साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य तथा रोजगार आदि की सुविधा मिलेगी। कांग्रेस ने गुजराईट थीम पर चुनावी घोषणा की घोषणा करते हुए बताया कि शहरों में बढ़ती आबादी के चलते लोगों को सामान्य सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है। पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। नेता विपक्ष परेश धनानी ने बताया कि कांग्रेस उन शहरों में सिटीजन चार्टर बनाकर भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देगी।

गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी सुविधाओं का वादा

शहरों में सड़कों पर तथा बाजारों में आवारा पशु व गाय घूमती हैं। कांग्रेस इन पशुओं के लिए गोशाला ही बनाएगी व जनभागीदारी से शहरों में घूमने वाली गायों के लिए गोशालाओं का भी निर्माण कराएगी। कांग्रेस भाजपा के दंड कोडंडा राज से मुक्ति दिलाएगी तथा गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। देश के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि पत्रकार परिषद में कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता कांग्रेस के नेता इंद्र विजय सिंह गोहिल पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल आदि भी मौजूद रहे।

आप ने गुजरातियों को दी दिल्ली जैसे विकास की गारंटी

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात के शहरों में दिल्ली जैसी विश्वस्तरीय शिक्षा और नगरीय सुविधाएं देने का एक गारंटी कार्ड जारी किया है। पार्टी गुजरात में अब तक लोकसभा और विधानसभा के एक-एक चुनाव में दांव आजमा चुकी है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में उतरी है। प्रत्याशियों की घोषणा में सबसे आगे निकलते हुए अपने एक हजार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। आप ने इस चुनाव में गरीब व श्रमिक परिवारों को आवास और उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा तथा नगरवासियों को घर पर ही नागरिक सुविधाएं देने का वादा किया है। इसके साथ ही फ्री वाई-फाई और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की गारंटी दी है।

मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

आप के अहमदाबाद जोन प्रभारी शिव कुमार उपाध्याय, संगठन महामंत्री हसमुख पटेल तथा जोन के मंत्री हरीश कोठारी ने पार्टी का चुनाव गारंटी कार्ड जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की तरह स्कूलों को साफ-सुथरा व सुविधाओं से युक्त बनाने के साथ बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली में संचालित मोहल्ला क्लीनिक की तरह अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा आदि महानगरों में भी मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पार्टी महानगरपालिकाओं, नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों व तहसील पंचायतों के चुनाव में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी के प्रमुख नेता सांसद संजय सिंह, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाली है।