गुजरात के सूरत शहर में मनपा चुनावों के लिए सभी पार्टियां अपन दमखम दिखा रही है। अब इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रोड शो करके महानगर पालिका के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। खास बात यह रही कि सांसद संजय सिंह ने सौराष्ट्रियन पगड़ी पहनकर रखी थी। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। सांसद ने कहा कि मनपा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोग उनकी सरकार को चुनें।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि मनपा के चुनावों में आप सत्ता में काबिज़ हुई तो हम जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे और सभी का संपत्ति कर आधा कर देंगे। साथ ही सूबे की रुपाणी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह से असफल रही है।
सांसद ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 6000 सरकारी स्कूलों का विलय करना भाजपा की सबसे बड़ी असफलता है। उन्होंने कहा कि हम जनता के मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे। हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम जनता के हित में आने वाली सभी बातों पर काम करेंगे।
सांसद संजय सिंह ने जनता के बीच से अपील करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सामान्य लोगों की पार्टी है और आन्दोलन से जन्मी है। इसलिए मैं यह चाहता हूँ कि, यहाँ के पाटीदार भी हमारा समर्थन करें क्योंकि गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का जन्म भी आंदोलन से ही हुआ है। गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के रूप में महानगर पालिका का चुनाव लड़ने मैदान में उतरी है।