अमित शाह से मुलाकात करने के लिए अजीत डोभाल और एसएन श्रीवास्तव पहुंचे
किसान आंदोलन पर मचे सियासी घमासान के बीच संसद में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, आइबी प्रमुख और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पहुंचे।
National Security Advisor Ajit Doval has also reached the Parliament. https://t.co/qYwK7yp6S9
— ANI (@ANI) February 4, 2021
गुरुवार को गाजीपुर बार्डर विपक्षी नेताओं का एक दस्ता वहां पहुंचा। इसमें 8 राजनीतिक दलों के सांसद थे। सांसदों ने हालात का जायजा लिया। अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलेंगे और उन्हें पूरा हाल बताएंगे। विपक्ष के सांसदों की टीम में अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल रहे। इन सांसदों को दिल्ली पुलिस ने धरनास्थल से पहले ही रोक दिया था। बाद में सांसदों ने कुछ किसान नेताओं से मुलाकात की और उनकी तकलीफ को समझा।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल से सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि बार्डर पर 3 किमी तक बैरिकेडिंग लगी हुई हैं, ऐसे में किसानों की क्या हालत हो रही होगी, हमें भी यहां रोका जा रहा है हमें भी उनसे मिलने नहीं दे रहे। 13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है।
तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन गुरुवार को 71वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच सिंघु के साथ-साथ गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। रिजर्व पुलिस बल और सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती 2 सप्ताह तक और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button