कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन मे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट पर विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा दी गई कड़ी प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार (Thursday) को केंद्र पर हमला किया और गलवन घाटी में चीन-भारत के बीच हुए हिंसा का मुद्दा उठाया। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergil) ने कहा, ‘ MEA अरुणाचल में चीनी घुसपैठ, गलवन में हिंसा, भारतीय नाविकों की गिरफ्तारी को लेकर कब अपी प्रतिक्रिया देगी।’ वहीं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि रिहाना (Rihanna) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के ट्वीट से ही सही लेकिन  MEA जाग गई। कम ऑन MEA, कब आपको यह महसूस होगा कि लोगों की जीविका व मानवाधिकार के मुद्दे देश की सीमा नहीं जानते? MEA ने म्यांमार के सैन्य तख्तापलट पर क्यों प्रतिक्रिया दी?