एक मार्च को बजट पेश करेगी हेमंत सरकार, 25 फरवरी से बजट सत्र!

विधानसभा सत्र को लेकर भी बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। अभी तक की तैयारियों के अनुसार इस महीने के आखिरी सप्ताह में विधानसभा में बजट सत्र के आयोजन के लिए कैबिनेट से अनुमति ली जाएगी और एक मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा। तैयारियों के अनुसार सत्र बुलाने की तिथि 25 फरवरी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार को देर शाम कैबिनेट की बैठक को लेकर जारी एजेंडे में विधानसभा सत्र की बात शामिल नहीं थी, लेकिन विधानसभा के सूत्रों के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव आ सकता है।

गढ़वा व दुमका के डीईओ सेवानिवृत्त, प्रभार से चलेगा काम

दुमका की जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी तथा गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार डीएसई) रामप्रसाद मंडल के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाने से दोनों पद रिक्त हो गए हैं। अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन पदों पर पदस्थापन होने तक दूसरे पदाधिकारियों को रूटीन कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत दुमका के जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू को जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी व्यय एवं निकासी पदाधिकारी घोषित करते हुए रूटीन कार्यों का निष्पादन करने को कहा गया है। वहीं, पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण को गढ़वा के डीईओ तथा डीएसई कार्यालय का व्यय एवं निकासी पदाधिकारी भी बनाते हुए रूटीन कार्य करने को कहा गया है।