चिराग को एनडीए की किसी भी बैठक में शामिल होने का हक नहीं

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को शनिवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने की चर्चा का जदयू ने कड़ा प्रतिकार किया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ जिस तरह से विष वमन किया और फिर जदयू व एनडीए के उम्मीदवारों के खिलाफ जो व्यूह रचना की उसके बाद कुछ बचता ही नहीं। वैसे चिराग पासवान ने अपनी अस्वस्थता का जिक्र करते हुए बिहार से संबंधित एनडीए की प्रस्तावित बैठक से दूर रहने की बात कह दी।

केसी त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह साफ कहा कि बिहार में लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनड़ीए में केवल भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी शामिल है। ऐसे में यह सवाल कहां है कि चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल हों। एनडीए के घटक के रूप में वह कोई लाभ यानी केंद्र में मंत्री पद या कुछ अन्य सुविधाएं भी नहीं ले सकते हैं।त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय तो चिराग मुख्य विपक्षी दल राजद से भी मिले हुए थे। उनके कहने पर ही कई जगह प्रत्याशी खड़ा किया।

मांझी की पार्टी ने भी जताई आपत्ति

गौरतलब हो कि शनिवार को भाजपा ने दिल्ली में बजट से पहले राजग संसदीय दलों की बैठक बुलाई थी। बैठक मेंलोजपा प्रमुख चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया। बीमार होने के चलते चिराग ने बैठक में शिरकत नहीं कर पाए। इसपर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पीठ में छूरा घोंपा है। ऐसे में उसे एनडीए में रखना ठीक नहीं होगा। इससे राजग की एकजुटता पर सवाल खड़े होंगे।