500 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14,000 के नीचे
आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सुबह 09:26 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 565.42 अंक की गिरावट के साथ 46,844.51 के स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 167.20 अंक की गिरावट के साथ 13,800.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 937.66 अंक टूटकर 47,409.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 271.40 गिरकर 13,967.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, गेल और टाइन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
आज के प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के अलावा सभी कंपनियों के सेयर लाल निशान पर खुले। टॉप के गिरावट वाले शेयरों में मारुति रिलायंस, टीसीएस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा शामिल हैं।
Sensex drops 523.14 points to 46,886.79 in opening session; Nifty sheds 167.80 points to 13,799.70
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2021
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 280.96 अंक की गिरावट के साथ 48,066.63 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 81 अंक की गिरावट के साथ 14,157.90 के स्तर पर खुला था। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 352.43 अंक नीचे 47,057.50 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 226.10 अंक गिरकर 13,741.40 के स्तर पर था। बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 72.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया 72.91 पर खुला। कारोबार के दौरान 72.78 के उच्च स्तर और 72.94 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में रुपया दो पैसे मजबूत होकर 72.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल वैश्विक तेल बाजार का संकेत माने जोने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.61 प्रतिशत बढ़कर 56.25 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button