सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार अब तक के एतिहासिक उंचाई 50,000 पर पहुंच गया। सुबह 09:20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 275.61 अंक उछलकर 50,067.73 के स्तर पर और निफ्टी 85.00 अंक मजबूत होकर 14,729.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 393.83 अंक की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 123.50 अंक की तेजी के साथ 14,644.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में BAJAJFINSV में 3.45 फीसद तेजी रही, इसके बाद RELIANCE, INDUSINDBK, HCLTECH, BAJAJ-AUTO के शेयर रहे। वहीं, गिरवट वाले शेयरों में` TCS, HDFC, HDFCBANK और BHARTIARTL रहे।
#Sensex currently at 50,092.75; Nifty at 14,732 https://t.co/th5eEkCGWJ
— ANI (@ANI) January 21, 2021
एशियाई शेयर आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। दरअसल, निवेशकों को नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से COVID-19 महामारी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अधिक आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद थी। बाजार में उछाल आने की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों का लगातार निवेश करना भी है। जनवरी में अब तक एफआईआई ने 20,236 करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण को लेकर लगातार सकारात्म खबरों से बाजार में उछाल जारी है।