बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की ज़ोर-शोर से चर्चा चल रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में शादी की तारीख़ से लेकर वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट तक के खुलासे किये जा रहे हैं, मगर धवन परिवार एकदम चुप्पी साधकर बैठा है। वरुण के पिता डेविड और अंकल अनिल धवन के बयान भी मीडिया में आये, जिनमें उन्होंने ऐसी ख़बरों पर यक़ीन ना करने की सलाह दी। हालांकि, परिवार के सदस्यों का बारी-बारी से डिज़ाइनर स्टोर्स को विज़िट करना शादी की ख़बरों को बल देता है। मगर, परिवार की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो वरुण और नताशा 24 जनवरी को अलीबाग में शादी कर रहे हैं। शादी में 200 मेहमानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, 21 जनवरी को वरुण का परिवार नताशा के घर चुन्नी रस्म करने जाएगा। ऐसी भी ख़बर है। अब वरुण-नताशा की वेडिंग डेट के इस सस्पेंस को देखकर आपको कुछ याद आया? यादाश्त पर थोड़ा ज़ोर डालेंगे तो आपको शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा की शादी ज़रूर याद आएगी।
पहले शाहिद कपूर की बात करते हैं, जिनकी शादी पर आख़िरी वक़्त तक सस्पेंस बना रहा था। दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शाहिद ने 2015 में शादी की थी, मगर शादी की तारीख़ को लेकर जमकर सस्पेंस बनाया गया था। पहले सुनने में आया कि शाहिद 2014 के दिसंबर में शादी करने वाले हैं, फिर ख़बरें आयीं कि जून में शादी कर सकते हैं। मगर शाहिद और मीरा की शादी हुई 7 जुलाई 2015 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में हुई।