सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दुरुपयोग रोकने के मुद्दे पर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को 21 जनवरी को तलब किया है। इससे पहले भी फेसबुक और ट्विटर संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश हो चुके हैं। उस दौरान उन्हें डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के मामले में जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था।
Parliamentary standing committee on IT has summoned Facebook and Twitter officials on January 21st, change in WhatsApp privacy policy also to be discussed: Sources
— ANI (@ANI) January 18, 2021
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, संसदीय समिति की अगली बैठक में नागरिक अधिकार की सुरक्षा और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने को लेकर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों का विचार सुना जाएगा। समिति की बैठक 21 जनवरी को शाम चार बजे होगी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।