निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल (Jill) बुधवार को आधिकारिक तौर पर इनॉगरेशन सेरेमनी के बाद व्हाइट हाउस के निवासी हो जाएंगे। अमेरिका की नई ‘फर्स्ट फैमिली’ के सदस्यों के बारे में अपने पूरे करियर में बाइडन ने परिवार को अहम स्थान दिया और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में तो उनका परिवार पूरी तरह से फोकस में रहा। परिवार के कुछ सदस्य विवादों में भी रहे।
फर्स्ट लेडी को ‘डॉक्टर बी’ पुकारते हैं उनके स्टूडेंट
फर्स्ट लेडी जिल बाइडन (Jill Biden) पेशे से इंग्लिश की प्रोफेसर (educator) हैं। डॉक्टर जिल बाइडन के पास चार डिग्री है। व्हाइट हाउस में फर्स्ट लेडी यानि प्रथम महिला के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाह के साथ अपना पढ़ाने का काम नहीं छोड़ेंगी। इसके साथ ही वे अमेरिकी इतिहास में पहली फर्स्ट लेडी होंगी जो व्हाइट हाउस में इतने बड़े ओहदे पर होने के बावजूद बाहर काम कर सैलरी लेंगी। बता दें कि जिल बाइडन को उनके स्टूडेंट ‘डॉक्टर बी’ के नाम से पुकारते हैं।
फर्स्ट लेडी के तौर पर जिल शिक्षा के मामलों पर काम करेंगी और सैन्य परिवारों के पास जाएंगी जो उन्होंने मिशेल ओबामा (Michelle Obama) के साथ वर्ष 2011 में शुरू किया था। जिल व जो बाइडन की मुलाकात वर्ष 1975 में हुई थी और 1977 में उन्होंने शादी कर ली।
पिता बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में रहेंगे हंटर व एश्ले बाइडन
राष्ट्रपति बाइडन की पहली शादी से दो बेटे हंटर (Hunter) और ब्यू व एक बेटी थी जिनमें से बेटी व बेटे ब्यू की मौत हो चुकी है वहीं दूसरी शादी से वे एक बेटी एश्ले के पिता है। ब्यू (Beau) की मौत ब्रेन कैंसर के कारण 2015 में हो गई। हंटर बाइडन को नशे के आरोप में सेना से निकाल दिया गया था। वहीं इनकी सबसे छोटी संतान एश्ले बाइडन सोशल वर्कर हैं और चैरिटेबल फैशन ब्रांड चलाती हैं। बता देें कि बाइडन की पहली पत्नी और बेटी की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी।