फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट सोशल मीडिया पर लगातार अपने व्यक्तिगत मत रखते रहती हैंl इसके चलते वह सभी का ध्यान आकर्षित करने में सफल होती हैl हाल ही में उन्होंने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा हैl
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में 3 करोड़ रुपए की संपत्ति मुंबई में खरीदी हैl कंगना ने ट्विटर पर उर्मिला को लिखा, ‘प्यारी उर्मिला जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाएं, वह भी कांग्रेस तोड़ रही हैl सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस हाथ लगे हैl काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करतीl कितनी बेवकूफ हूं मैंl नहीं?’ कंगना रनोट के इस कमेंट पर उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो शेयर कर उत्तर दिया हैl उन्होंने कहा है कि वह एक मीटिंग फिक्स करेंl वहां वह सभी डॉक्यूमेंट के साथ आएंगी और बताएंगी कि कैसे उन्होंने कड़ी मेहनत कर 25 वर्षों में यह घर खरीदा हैl
गणपति बाप्पा मोरया 🙏🏼@KanganaTeam pic.twitter.com/m8mRgbsg6o
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 3, 2021
उर्मिला ने कहा है, ‘मेरे पास कागजात है कि मैंने किस तरह कड़ी मेहनत से यह घर खरीदा हैl यह फ्लैट मैंने तब खरीदा है जब मैं राजनीति में भी शामिल नहीं हुई थीl उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनोट को दी गई वाय प्लस केटेगरी की सुरक्षा पर भी सवाल उठाएl साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कंगना वह लिस्ट भी सौंपे जैसा कि उन्होंने दावा किया था कि वह उन कलाकारों ने नाम बॉलीवुड के ड्रग्स केस में उजागर करेंगीl
Ha ha ha https://t.co/WNk7FWhnRN
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) January 3, 2021
उर्मिला ने कहा, ‘आपने वादा किया था कि आप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बॉलीवुड के कई कलाकारों के नामों की लिस्ट देंगीl ताकि ड्रग्स माफिया को खत्म किया जाएl मैं आपसे निवेदन करूंगी कि आप लिस्ट दीजिएl मैं आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगीl’ दोनों एक्ट्रेस के बीच तू-तू मैं-मैं पिछले वर्ष भी हुई थी। उर्मिला मातोंडकर ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl