आटा पीसने की मशीन में फंसने से बालक की मौत

राजस्थान में जयपुर शहर के नाहरगढ़ इलाके में आटा पीसने की मशीन में फंसने से एक बालक की मौत हो गई। इस दौरान फ्लोर मिल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। घटना नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके के गोविंदराव जी के रास्ते में स्थित खंडेलवाल फ्लोर मिल की है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी, पुलिस थाना अधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालक का शव आटा पीसने की मशीन में दबा रहा। काफी मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, मृतक बालक का नाम अमित है। बालक की उम्र 14 साल है।

पुलिस के अनुसार, बालक खंडेलवाल फ्लोर मिल में नौकरी करता था। वह यहां आटा पीसता था। यह हादसा रविवार शाम को पांच बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय आटा पीसने की मशीन चालू थी, रोलर तेजी से घूम रहा था। इसी बीच, अमित एक पत्थर पर खड़ा होकर आटे का कट्टा उतार रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से बालक रोलर पर गिर गया। बालक के शरीर का धड़ तेजी से नुकीले कांटे वाले रोलर में घुस गया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जोधपुर में पुलिस की सिटी बस और पिकअप में हुई टक्कर

जोधपुर ग्रामीण के बालेसर से पुणे जोधपुर लौट रही पुलिस की सिटी बस और पिकअप में बीते दिन टक्कर हुई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोग घायल हो गए, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से जोधपुर के अस्पताल लाया गया। आगोलाई क्षेत्र में हुए इस हादसे में पुलिस की सिटी बस में सवार आरोपित घायल हो गए। इन्हें बालेसर कोर्ट में पेश कर पुलिस की गाड़ी वापस जोधपुर ला रही थी, तभी सामने से आ रही पिकअप से इनकी टक्कर हो गई, हादसे में इनको चोट आई है। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से और निजी वाहनों के जरिए सभी घायलों को जोधपुर लाकर उपचार किया गया।