किसान आंदोलन पर बोले MP के गृह मंत्री, भ्रम फैलाने का काम कर रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग

कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसानों को भड़का रहे हैं।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि राहुल जी ने ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर किसानों के मुद्दे की शुरुआत की थी, लेकिन उनको यह भी नहीं पता है कि आलू जमीन के ऊपर बढ़ता है या नीचे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी किसानों को ठगना बंद करें। जिसे वे काला कानून कह रहे हैं उसमें काला क्या है मैं आज तक नहीं समझ पाया। उन्होंने कहा कि ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो किसानों को भड़काने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी, जो 15 महीनों में कभी किसान के खेतों में नहीं गए, वे ट्रैक्टर की सवारी करेंगे। बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग को लेकर किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर संवेदनशील है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देंगे। किसान दिवस के अवसर पर किए गए ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है। मैं आशा करता हूं कि वे जल्द ही अपने आंदोलन को वापिस ले लेंगे।’