एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी की क्षमताओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि उनमें निरंतरता की कमी लगती है। शरद पवार से सवाल पूछा गया थी कि क्या राहुल गांधी को देश नेता मानने को तैयार है। इस पर उन्होंने राय जाहिर की।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने राहुल गांधी की क्षमताओं को लेकर टिप्पणी की है। शरद पवार ने कहा है कि राहुल गांधी में काफी हद तक निरंतरता की कमी लगती है। एक मराठी मीडिया के अध्यक्ष के साथ हुए एक साक्षात्कार के दौरान शरद पवार ने यह टिप्पणी की।
इस इंटरव्यू में शरद पवार से जब सवाल पूछा गया कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने को तैयार है। इस पर पवार ने कहा कि इस बारे में कुछ सवाल है, उनमें निरंतरता की कमी लगती है। हालांकि, शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई।
राहुल गांधी को बताया घबराए हुए छात्र
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान देकर भारत में हलचल मचा दी थी। बराक ओबामा ने अपने संस्मरण ‘ए प्राॉमिस़् लैंड’ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को लेकर एक खुलासा किया। ओबामा ने अपनी किताब में लिखा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं, जो अपने टीचर को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें विषय(राजनीति) में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी पर टिप्पणी कर उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया। साथ ही मोदी सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला करने का बड़ा मौका भी दे दिया। अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार भारत की यात्रा की। वह 2010 और 2015 में भारत की यात्रा करने आए थे। इसको लेकर उन्होंने अपने संस्मरण में कई बातें की हैं।