Cyclone Burevi: चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, कई एयरपोर्ट सेवा बंद

चेन्नई और डेल्टा जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से भारी वर्षा देखने को मिली है। बताया गया कि चक्रवात बुरेवी गुरुवार की रात से रामनाथपुरम के पास स्थिर बना हुआ है। हालांकि यहां तक पहुंचते -पहुंचते ये काफी कमजोर हो गया है।

चक्रवात बुरेवी की शुक्रवार दोपहर तक तिरुवनंतपुरम तट से टकराने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट है कि इन जिलों में 3 से 5 दिसंबर तक भारी बारिश जारी रहेगी। तिरुवनंतपुरम में लोग आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 1077 पर कॉल करके जिला प्रशासन से मदद मांग सकते हैं। बता दें कि चेन्नई और डेल्टा जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से भारी वर्षा देखने को मिली है। बताया गया कि चक्रवात बुरेवी गुरुवार की रात से रामनाथपुरम के पास स्थिर बना हुआ है। हालांकि, यहां तक पहुंचते -पहुंचते ये काफी कमजोर हो गया है।

आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले छह घंटों में चेन्नई और पड़ोसी जिलों में अधिक बारिश की उम्मीद है। बता दें कि हाई अलर्ट वाले जिलों में NDRF तैनात है।

Updates:

  • Cyclone Burevi के मद्देनजर तमिलनाडु के 6 जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. ये जिले हैं- Virudhanagar, Ramanathapuram, Thirunelveli, Thuthukudi,Thenkasi और Kanyakumari।
  • आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट आज सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
  • IMD ने पुष्टि की है कि बुरेवी तूफान रामनाथपुरम तट तक पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो गया है।
  • बुरेवी तूफान को देखते हुए तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक उड़ानें बंद रहेंगी।
  • केरल सीएम ने बताया है कि बुरेवी तूफान को देखते हुए आर्म्स फोर्स, कोस्ट गार्ड, एनडीआरएफ और दूसरे विभागों के सीनियर अफसरों के साथ बैठक कर हालात पर चर्चा की है।