लॉकडाउन के बाद अब थिएटर्स खुलने वाले हैं। ऐसे में फ़िल्में भी धीरे-धीरे वापसी कर रही हैं। एक ऐसी ही फ़िल्म है ग़ालिब, जोकि पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले अफ़ज़ल गुरु और उसके बेटे ग़ालिब की ज़िंदगी पर आधारित है। अफ़ज़ल गुरु के अलावा इस फ़िल्म में आकर्षण का एक विषय और भी है। फ़िल्म के साथ रामायण की ‘सीता’ यानी दीपिका चिखलिया भी पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह लीड रोल में नज़र आएंगीं।
जारी किया गया ट्रेलर : ग़ालिब नाम की इस फ़िल्म का ट्रेलर गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को जारी कर दिया गया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक बच्चा कश्मीर के हालातों में खुद बचाने का प्रयास करता है। उसको लोग भड़काते हैं। हालांकि, उसके पिता कह जाते हैं वह उस रास्ते पर ना जाए, जिस पर उसके पिता गए थे। उसी मां भी इसके लिए लगातार लड़ती दिखती हैं। फ़िल्में ट्रेलर में कश्मीर और भारत में उसकी स्थिति को लेकर कहानी कहने कोशिश दिख रही है। फ़िल्म की शूटिंग भादेरवाह (Bhaderwah) में की गई है, जिसे छोटा कश्मीर के नाम से जाना जाता है। इसकी छलक भी फ़िल्म के ट्रेलर में दिखने को मिलता है। हालांकि, इसका फोस्टर अगस्त में ही जारी किया गया था। फ़िल्म को भी अगस्त में ही रिलीज़ किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से थिएटर्स नहीं खुले। अब जब वापस थिएटर्स खुल गए हैं, तो इसे रिलीज़ किया जाना है। इसके लिए 11 दिसंबर की तारीख चुनी गई है। स्टार कास्ट की बात करें, तो दीपिका चिखलिया ग़ालिब की मां का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार का नाम शबाना है। वहीं, निखिल पिटाले अफ़ज़ल गुरु के बेटे ग़ालिब का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म सच्ची घटना पर भले ही आधारित है, लेकिन किरदारों के नाम बदल दिए गए हैं। फ़िल्म को मनोज गिरी ने निर्देशित किया है। कहानी को पर्दे पर उतारने का काम धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने किया है। वहीं, धनश्याम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।