कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरे के दौरान किसान सीएए समेत कई मुद्दों पर भाजपा पर जमकर बरसे। इसके साथ ही RSS को लेकर भी जमकर हमला किया। जानें और क्या बोले कांग्रेस नेता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ में राहुल गांधी ने किसान, सीएए समेत कई मुद्दों पर जमकर भाजपा को घेरा। कॉलेज के स्टूडेंट से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि युवा बेरोजगार है, किसान लगातार सीएए का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम( कांग्रेस) दिल्ली में आते हैं तो वह असम के लोगों से उनकी संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसके साथ ही राहुल ने आरएसएस पर पूरे देश को नियंत्रित करने का आरोप लगाया।