कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्‍मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के लिए 13 उम्मीवारों की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 86 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। भाजपा ने भी रविवार को तीसरे चरण के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया।

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीते शनिवार को जिन 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी उनमें पांच उम्मीदवार पहले चरण के जबकि अन्य आठ प्रत्‍याशी दूसरे चरण के हैं। उधर केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही प्रदेश कांग्रेस में घमासान मच गया है।

केरल के वरिष्ठ नेता और सांसद के सुधाकरण ने गुट के आधार पर प्रत्याशियों के चयन का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने रविवार को प्रदेश मुख्यालय के सामने ही मुंडन करा लिया।

वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की जिसमें तीसरे और चौथे चरण के लिए 63 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित चार भाजपा सांसदों को भी टिकट दिया है।

इनमें एक राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता भी शामिल हैं। बाबुल सुप्रियो को कोलकाता के टॉलीगंज से मौका दिया गया है। देश के जाने-माने अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से जबकि हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले सिंगुर आंदोलन में ममता बनर्जी के सहयोगी रहे वरिष्ठ नेता रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को सिंगुर से टिकट दिया गया है।