गोधरा में रहने वाला ISI का शख्स NIA के गिरफ्त में है। उसके खिलाफ एजेंसी ने याचिका दायर की है। विशाखापट्टनम जासूसी का मामला एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट से संबंधित है जिसमें पाकिस्तान में स्थित और भारत के विभिन्न स्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी  (NIA) ने शुक्रवार को बताया कि इसने इमरान याकूब गितेली उर्फ गितेली इमरान (Imran Yakub Giteli aka Giteli Imran) के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर कर दी है। बता दें कि मामले में इमरान याकूब मुख्य आरोपी है। पिछले साल इस मामले में NIA ने भारतीय नौसेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में प्रमुख साजिशकर्ता मोहम्मद हारुन हाजी अब्दुल रहमान लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था। विशाखापट्टनम जासूसी का मामला एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट से संबंधित है, जिसमें पाकिस्तान में स्थित और भारत के विभिन्न स्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं।

जांच एजेंसियों के मुताबिक 2018 के मध्य से विशाखापट्टनम, मुंबई और कारवाड़ बेस पर तैनात सात नौसेना कर्मी ISI हैंडलर को भारतीय नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों के बारे में संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहे थे।

वर्ष 2019 के दिसंबर में NIA ने जासूसी के इस मामले को अपने हाथ में लिया था। इसके बाद एजेंसी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में भारतीय नौसेना के 7 कर्मियों और एक कथित हवाला ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि गिरफ्तार सभी अधिकारी पाकिस्तानी महिलाओं के संपर्क में थे, जिन्होंने फेसबुक पर उनसे दोस्ती की थी। आरोप है कि अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराने के एवज में हवाला ऑपरेटर के माध्यम से भुगतान किया गया था।

By admin