विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने को लेकर सत्तापक्ष ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधानसभा परिसर में कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार हर सवाल का स्पष्ट जवाब देगी। हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बैठक 26 फरवरी से आरंभ हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर की गई थी।

बैठक में विभिन्न पार्टियों के विधायक दल के नेता या सचेतक शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विधानसभा में उठे सवालों का सही और समय पर जवाब देना विभागीय पदाधिकारियों और सरकार की जिम्मेदारी है। बड़े पैमाने पर लंबित आश्वासनों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संख्या कम होगी। सरकार इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करेगी।

भाजपा द्वारा नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठाने संबंधी सवाल पर कहा कि सरकार हर मुद्दे पर अपनी ओर से जवाब देगी। बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में सरकार का पूरा प्रयास रहेगा। सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सभी की सहमति है। विधानसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में सभी ने सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्पीकर सदस्यों का सम्मान रखते हुए सारे निर्णय लेंगे।

By admin