सरकार ने बुधवार को प्राइवेट बैंकों पर सरकारी व्यवसाय करने पर लगी रोक हटाने की घोषणा की। वित्तीय सेवा विभाग (DFS) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। DFS ने कहा है कि सरकार ने प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर सरकारी बैंकिंग लेनदेन से जुड़ी रोक हटा ली है। इन ट्रांजैक्शन्स में टैक्स और अन्य रेवेन्यू पेमेंट की सुविधाएं, पेंशन का भुगतान, स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स इत्यादि शामिल हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बाबत ट्वीट किया है।
निजी बैंक अब सरकारी बैंकों के साथ बनेंगे देश के विकास में बराबर के साथी। निजी बैंकों के ऊपर सरकारी व्यवसाय पर लगी रोक हटी। उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सेवाएँ व सुविधाएं। सरकार के सामाजिक और वित्तीय समावेश योजनाओं में निजी बैंक भी होंगे भागीदार
निजी बैंक अब सरकारी बैंकों के साथ बनेंगे देश के विकास में बराबर के साथी। निजी बैंकों के ऊपर सरकारी व्यवसाय पर लगी रोक हटी। उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सेवाएँ व सुविधाएं। सरकार के सामाजिक और वित्तीय समावेश योजनाओं में निजी बैंक भी होंगे भागीदार। @FinMinIndia https://t.co/ITtxalwNbx
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) February 24, 2021