गुजरात के सूरत में आगामी महानगर पालिका के चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां देखने को मिली जिसके चलते भारे संख्या में फॉर्म ख़ारिज भी किये गए हैं। बता दें कि मनपा चुनावों के अंतर्गत 1284 उम्मीदवारों ने पत्र भरे थे, जिनमें 776 नामांकन फॉर्म रद्द हो गए व जांच में कुल 508 फॉर्म सही पाए गए हैं।

सोमवार के दिन जब नामांकन पर्त्रों की जांच की जा रही थी तो उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के बीच खासी गहमा-गहमी नज़र आई। तो वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने चुनाव अधिकारियों पर बीजेपी की तरफ से काम करने की मंशा का भी आरोप लगाया। इसी दौरान भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के फॉर्म में गड़बड़ी की शिकायत का आरोप लगाया और जब अधिकारिओं ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आप व कांग्रेस के उम्मीदवार धरने पर बैठ गए।

सियासी मतभेद कितने भी हो लेकिन सियासत के उतार-चढ़ाव में यह सब आम बात है। वहीं, कार्यालय में सुबह से शुरू हुए नामांकन पत्रों की जांच का काम निर्बाध तरीके से जारी रहा।

मनपा चुनावों की 120 सीटों के लिए 1284 उम्मीदवारों ने पत्र भरे थे, जिनमें 776 नामांकन फॉर्म रद्द हो गए व जांच में कुल 508 फॉर्म सही पाए गए हैं। अगर पार्टी वार बात करें तो कांग्रेस के 119 उम्मीदवार तो वहीं भाजपा के सभी 120 फॉर्म सही पाए गए। साथ ही इस बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के 116 में से दो फॉर्म ख़ारिज कर दिये गये। गौरतलब है कि नामांकन पत्र वापस लेने का आज यानी मंगलवार आखिरी दिन है।