गोवा की कंपनी भारत में लॉन्च करेगी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 150km

गोवा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने भारतीय बाजार के लिए दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की घोषणा की है। इन दोनों बाइक्स को देश में 15 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। जिनके नाम KM 3000 और KM 4000 होंगे। अगर आप भी इन बाइक्स को खरीदनें के इच्छुक है, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुक कर सकते हैं।

सामनें आई टीजर इमेज के अनुसार केएम 3000 पूरी तरह से फुली फेयर्ड इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक होगी। दूसरी ओर केएम 4000 एक नेक्ड इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक होगी। नई कबीरा इलेक्ट्रिक बाइक को नए चेसिस पर बनाया गया है और इसमें कॉम्बी-ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इन बाइक्स में फास्ट ऑनबोर्ड चार्जिंग, पार्क असिस्ट, फायरप्रूफ बैटरी जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

सिंगल चार्ज में चलेगी  150km: कंपनी का दवा है कि इन इलेक्ट्रिक बाइक में आधुनिक डिजाइन दिया जाएगा। जिसके साथ बाइक में एक DeltaEV BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जाएगा। जो नए KM 3000 और KM 4000 में सिंगल चार्ज पर 150 किमी की राइडिंग रेंज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इनकी टॉप स्पीड 120kmph होने का दावा किया गया है।

2020 ऑटो एक्सपो से हुई शुरुआत: जानकारी के लिए बता दें, कबीरा मोबिलिटी ने अपना ऑपरेशन पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में शुरू किया था। कंपनी 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर कोलेजियो, कोलेजियो नियो, कोलेजियो प्लस, इंटरसिटी एयोलस, इंटरसिटी नियो और एटोस 100 को पेश कर चुकी है।

ये स्कूटर 24kmph की टॉप स्पीड और 90-100 किमी की रेंज के साथ आते हैं। वहीं इन हाई परफॉर्मेंस बाइक के साथ कबीरा मोबिलिटी का लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना है। वर्तमान में कबीरा गोवा और धारवाड़ में अपने वाहनों का निर्माण करती है। जिसमें कंपनी एक नया उत्पादन संयंत्र भी स्थापित कर रही है।