बिरसा चौक पर प्रदर्शन कर रहे पंचायत राज कर्मी संघ के लोग चकमा देकर मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करने पहुंच गए हैं। मंत्री के आवास के बाहर सैकड़ों सदस्‍य मौजूद हैं।

पंचायती राज कर्मी संघ के सदस्‍य रांची में आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आज मुख्‍यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम है। इसको लेकर रांची में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 14वें वित्त आयोग के तहत संघ के सदस्‍यों का धरना पिछले 47 दिनों से रांची के बिरसा चौक पर चल रहा है। बिरसा चौक पर प्रदर्शन कर रहे पंचायत राज कर्मी संघ के लोग चकमा देकर मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करने पहुंच गए हैं। करीब 300 की संख्या में यहां आलमगीर आलम के आवास का घेराव कर रहे हैं। पुलिस बिरसा चौक पर बैठी थी और यह लोग मंत्री के घर तक पहुंच गए।