सृष्टि गोस्वामी बनीं उत्तराखंड की सीएम
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला है। वे देहरादून स्थित विधानसभा पहुंच गई हैं। प्रोटोकल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। सृष्टि करीब दर्जनभर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं। इसके अलावा कई और कार्यक्रम भी तय हैं। सृष्टि शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत भी वहीं मौजूद रहेंगे।
यह रहेगा मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल
सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। दोपहर बाद तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी।
इन विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
प्रमुख अभियंता-लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-पर्यटन विकास परिषद, निदेशक उरेड़ा ऊर्जा पार्क, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सचिव राजधानी सामान्य प्रशासन, निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिलाधिकारी देहरादून, महानिदेशक उद्योग निदेशालय, पुलिस महानिदेशक।
प्रोफाइल पर एक नजर
- नाम- सृष्टि गोस्वामी
- गांव- दौलतपुर(हरिद्वार)
- पिता- प्रवीण पुरी
- मां- सुधा
- एजुकेशन- बीएससी(एग्रीकल्चर)।
- वर्ष 2019- थाइलैंड में गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप में किया भारत का प्रतिनिधित्व।
सृष्टि गोस्वामी की उपलब्धियां
सृष्टि गोस्वामी काफी प्रतिभावान हैं। उन्होंने साल 2019 में थाइलैंड में आयोजित Girls International Leadership में भारत का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही साल 2018 से बाल विधानसभा में सीएम के पद का दायित्व निभा रही हैं। इस विधानसभा का गठन स्वयंसेवी संस्था भुवनेश्वरी आश्रम और राज्य बाल संरक्षण आयोग करता है। इसका मकसद बच्चों में नेतृत्व के गुण विकसित करना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button