क्रिसमस के मौके पर आप अपने हेयर स्टाइल लुक को बेहतरीन और हटके बनाने के लिए इन सेलेब्स के हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आपको खूबसूरत लुक देंगे। ये हेयर स्टाइल ऐथनिक लिबास पर भी सूट करेंगे।
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है। क्रिसमस में कैसे कपड़े पहनें, कपड़ों के साथ कैसी मैचिंग ज्वेलरी पहने, ड्रेस के साथ मैचिंग फुटवियर कैसा हो, सब चीजों की तैयारी हम पहले ही कर लेते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि पार्टी में हमारा हेयर स्टाइल कैसा हो। ये परेशानी सिर्फ कुछ लेडीज की नहीं बल्कि ज्यादातर महिलाएं यही गलती करती है, और जल्दबाजी में बालों के साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर लेती है जो उनको बिल्कुल सूट नहीं करता। आइए जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर आप अपने हेयर स्टाइल को कैसे बेहतरीन और हटके बना सकती हैं।
क्रिसमस पार्टी के लिए सेलेब्स के 5 बेस्ट हेयर स्टाइल
बोहो हेयरस्टाइल:
आलिया भट्ट वाला ये क्यूट हाफ-अप, हाफ-डाउन बोहेमियन यानि बोहो हेयरस्टाइल क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम बेस्ट है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों में टेक्सचराइजर लगाकर बालों को रफ लुक दें। अब बालों के दोनो तरफ से एक-एक पतली लट निकाल लें। फिर प्रत्येक लट को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिनअप करें। ग्लैम टच देनें के लिए शिमर बैंड का प्रयोग भी कर सकती है।
हाफ बन हेयरस्टाइल:
अगर आपके पास ड्रेस से मैंचिग रंग के हेयर स्ट्रिंग हैं तो श्रद्धा कपूर का हाफ बन हेयरस्टाइल आप इस क्रिसमस पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले ऊंची पोनी टेल बना लें। अब इनको रोल करके पिन अप कर लें। खुले बालों में दोनों तरफ थोड़े बाल लेकर हेयर स्ट्रिंग के साथ चोटी गूंथ लें। इस तरह आपका खूबसूरत हेयरस्टाइल बन जाएगा।
प्रियंका चोपड़ा का स्लीक एंड स्ट्रेट हेयरस्टाइल:
हेयर स्टाइल ऐसा ही बनाएं जो आपके फेस को सूट करें। खुले बाल अपने आप में एक बेस्ट हेयर स्टाइल है। अगर आपके पास किसी भी हेयर स्टाइल को बनाने का टाइम नहीं है तो आप बालों को खुला रख सकती है। प्रियंका चोपड़ा अपने बालों के साथ बहुत एक्सपैरिमेंट करती है। उनका स्लीक स्ट्रेट हेयर लुक ना सिर्फ प्रियंका को खूबसूरत बना रहा है बल्कि आप भी इसमें खूबसूरत दिखेंगी।
वेट वेवी हेयर स्टाइल जो सोनम कपूर का लुक निखार रहा है:
क्रिसमस पर अगर आप जंपसूट, गाउन या फिर लॉन्ग गाउन पहन रही हैं तो आप सोनम कपूर का वेट वेवी हेयर स्टाइल लुक अपना सकती हें। इसके लिए फ्रंट के बालों में जेल लगा कर उन्हें सेट कर लें ताकि आगे से बाल बिलकुल चिपके नजर न आएं। इस के बाद लेंथ के सभी बालों पर जैल व पानी लगाएं और उन में कैप रोलर लगा कर बालों को कुछ देर के लिए यों ही छोड़ दें। करीब 1-2 घंटों के बाद इन रोलर्स को खोल दें। बाल वेवी व कर्ली नजर आएंगे।
डबल मैसी बन:
अगर आप चाहती है कि क्रिसमस पार्टी में आपके बाल उड़-उड़ कर आपको परेशान नहीं करें तो आप आप उन्हें बांध सकती हैं। हिना खान का डबल मैसी बन हेयर स्टाइल आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा और आपके लुक को बूस्ट भी करेगा। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिये साइड बैंग्स का उपयोग करते हुए बालों को ऊपर उठायें। दोनों साइड मैसी बन्स बना लें और उसे रबड बैंड और पिन की मदद से स्क्योर कर लें।