हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने करीब 14 दिन पहले देश की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन की डोज ली थी। उनके संक्रमित होने के बाद वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने सफाई दी।
आज सुबह कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में एक बडी खबर आई। हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने करीब 14 दिन पहले ही देश की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन की डोज ली थी। वह स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के ट्रायल में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने टीके की डोज ली थी।
अनिल विज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने इस पर सफाई दी है।