मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के 52 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इंदौर (एमपी) के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि हाइकोर्ट की इंदौर बेंच से 322 नमूनों का हाल ही में परीक्षण किया गया था, जिनमें से 52 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मालाकार ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा, ‘322 नमूनों (एमपी उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ से) का परीक्षण 23 से 27 नवंबर तक किया गया था, जिनमें से 52 का टेस्ट पॉजिटिव आया। यहां पजिटिविटी रेट लगभग 16 फीसद है। इन सभी को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है। इनमें से अधिकांश उच्च न्यायालय के कर्मचारी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हाल ही में इंदौर में नए मामलों की संख्या बढ़ी है।’

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14,981 सक्रिय मामले, 1,85,013 रिकवरी और 3,237 मौतें दर्ज की गई हैं।