बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सांसद ने दिया इस्तीफा, भाजपा में आज होंगे शामिल
भाजपा की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के सांसद विश्वजीत डिमरी ने शनिवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल होने का एलान किया।
डिमरी ने कहा- बीपीएफ विधायक मोसहरी भी भाजपा में जल्द होंगे शामिल
डिमरी ने इस महीने की 11 तारीख को कहा था कि वह राज्यसभा से त्यागपत्र देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि बीपीएफ विधायक एमैनुअल मोसहरी भी आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल होंगे।
डिमरी ने कहा- मैंने राज्यसभा चेयरमैन को इस्तीफा भेज दिया,
डिमरी ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा के चेयरमैन और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने बीपीएफ की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को वह भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव के वक्त डिमरी ने दिया इस्तीफा, भाजपा और बीपीएफ चुनाव मैदान में
बता दें कि डिमरी ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जबकि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद का चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में भाजपा और बीपीएफ एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button