
Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी को लालू यादव ने दी बधाई, कहा- गिफ्ट बिहार की जनता कल देगी
रांची, जासं। आज बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजेस्वी यादव का जन्मदिन है। और कल चुनाव की मतगणना होनी है। पिता लालू प्रसाद ने फोन पर बेटे को बधाई दी और जनता द्वारा मंगलवार को बड़ा तोहफा मिलने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि राजद सुप्रीमो से बात करने के लिए बेटे तेजेस्वी ने पिता को तीन बार फोन किया। रात 12 बजे आशीर्वाद लेने के लिए उन्होंने सेवादारों के नंबर में संपर्क किया लेकिन तब तक लालू प्रसाद सो चुके थे।
जिसके बाद सुबह छह बजे उन्होंने दोबारा फोन किया। लेकिन पिता से बात नहीं हो सकी। वहीं नींद खुलने के बाद लालू प्रसाद ने खुद तेजेस्वी को फोन मिला जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दी। सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद ने अपने बेटे से बात करते हुए कहा कि यह जन्मदिन खास होने वाला है। आज जन्मदिन में राज्य की जनता बधाई देगी और कल चुनावी मतगणना के बाद सभी का दिया तोहफा मिलेगा।
उन्होंने जनता के साथ मिलकर जन्मदिन मनाने का निर्देश भी दिया है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। बताते चले कि मतदान को लेकर जिस हिसाब से एग्जिट पोल सामने आ रहा है, उसके अनुसार, तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में दिख सकते है।
संभावना जताई जा रही है कि 10 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद वे बुधवार यानि 11 नवंबर को पिता लालू प्रसाद का आशीर्वाद लेने रांची आ सकते है। इधर, लालू प्रसाद फिलहाल 27 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे। 27 नवंबर की सुनवाई के बाद उन्हें बेल मिलने की संभावना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button