सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से अपने पुराने यूजर्स को दोबारा से जोड़ेने के लिए दो प्री-पेड प्लान पेश किये गए हैं। इस दोनों प्लान को “वेलकम फैमिली अगेन” प्रमोशन ऑफर के तहत पेश किया गया है। इस ऑफर में कंपनी 187 रुपये और 1,499 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वारउचर पर 25 फीसदी तक की छूट ऑफर कर रही है। मतलब ग्राहक इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में 187 रुपये वाले रिचार्ज को 139 रुपये और 1,499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 1,119 रुपये में रिचार्ज कर पाएंगे। BSNL के इस ऑफर के बारे में तमिलनाडु सर्किल की तरफ से जानकारी दी गई है।
किसे मिलेगा 25% छूट का फायदा
Only Tech की खबर के मुताबिक BSNL की तरफ से 187 रुपये और 1,499 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर को ग्रेस पीरियड 1 और ग्रेस पीरियड 2 के चुनिंदा ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। ग्रेस पीरियड कंपनी की तरह से रिचार्ज खत्म होने के बाद दिया जाने वाला वक्त है। पहला ग्रेस पीरियड एक हफ्ते का होता है, जबकि दूसरा पीरियड 165 दिनों का होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर आपने BSNL सिम होने के बाद 165 दिनों तक रिचार्ज नही कराया है, तो यह ऑफर आपके लिए है।
187 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL की तरफ से 187 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज पर 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस रिचार्ज पर ग्राहक दिल्ली और मुंबई में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB फास्ट इंटरनेट डाटा का लुत्फ उठा सकेंगे। डेली 2GB डाटा लिमिट के बाद स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जाएगी।
1,499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का 1,499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग समेत नेशनल रोमिंग के साथ दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क एरिया में 100 SMS रोजाना ऑफर किये जाते हैं। साथ ही 365 दिनों के लिए 24GB फास्ट इंटरनेट दिया जाता है।