Manipur bypolls: चार विधानसभा सीटों पर जारी है मतदान

कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे एहतियात के साथ मणिपुर (Manipur) के चार विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोटिंग जारी है। राज्य विधानसभा से चार कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद थाउबल जिले (Thoubal district) के लिलोंग (Lilong) और वांगजिंग-टेंथा (Wangjing-Tentha) और पश्‍चिम इंफाल के कांगपोकपी (Kangpokpi) में सायतू (Saitu) पश्‍चिम इंफाल के वांगोई (Wangoi) में उपचुनाव आयोजित किया गया है। इन विधायकों ने इस्‍तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी ( BJP) से हाथ मिला लिया।

चार सीटों पर मतदान जारी 1.35 लाख से अधिक मतदाता 11 उम्‍मीदवारों के किस्‍मत का फैसला करेंगे। इन उम्‍मीदवारों में चार कांग्रेस (Congress) के तीन भाजपा (BJP), तीन निर्दलीय (independents) और एक नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (National People’s Party, NPP) के हैं। सत्‍तारूढ़ BJP की ओर से लिलोंग विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्‍मीदवार को समर्थन दिया जा रहा है।

महामारी के मद्देनजर व्‍यापक प्रबंध

चुनाव आयोग की माने तो आज सुबह 9 बजे तक राज्‍य की चारों सीटों पर 19.14 फीसद वोट पड़े। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ यहां मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन चार सीटों पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं। कांग्रेस ने राज्‍य के सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अधिकारी के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को संक्रमणमुक्त (सेनेटाइज) करने और मास्क पहनने की व्यवस्था है। हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, दस्तानों और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।’ कोविड-19 के लक्षण वाले मतदाता मतदान के अंतिम घंटे में अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकेंगे। सभी मतदानकर्मियों को पीपीई मुहैया कराए गए हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।