बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत व उनके भाई के खिलाफ विकासपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है। मामले में दोनों पर आरोप है कि इन्होंने एक फ़िल्म की शूटिंग व एक डांसिंग इंस्टीट्यूट खोलने के नाम पर राखी सावंत के भाई राकेश ने शैलेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से छह लाख रुपये लिए।

शिकायत में कहा गया है कि इस इंस्टीट्यूट का उदघाटन राखी सावंत को करना था, यह भी तय हो चुका था। सभी कुछ तय होने के बाद भी अभी तक फिल्म नहीं बनी है और न ही कोई डांसिंग इंस्टीट्यूट खोला गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी के खिलाफ कोई साक्ष्य आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।