एफआईआर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम कविता कौशिक अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। कविता उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो किसी से भी भिड़ने से नहीं डरती हैं और सामने वाले को सबक सिखाने में यकीन रखती हैं। जैसा कि हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया ट्रोलर के साथ किया। कविता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ट्रोलर को एक्सपोसज़ किया है, जिसने उन्हें मैसेज में गंदी गाली थी। हालांकि बदतमीज़ी करने के बाद बाद ट्रोलर ने कविता से माफी भी मांग ली, लेकिन एक्ट्रेस ने इस हरकत को नजरअंदाज़ न करते हुए उसे एक्सपोज़ कर दिया है।
एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें इबाद नसीम नाम के एक शख्स ने उन्हें मैसेज किया हुआ कि ‘तू बहुतक &*&%^ चीज़ है’। दूसरे स्क्रीनशॉट्स में ट्रोलर के माफी वाले मैसेज दिख रहे हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘मैम मुझे माफ कर दो मुझसे गलती हो गई मैं एक लड़की हूं प्लीज़ मुझे माफ कर दो। मेरे मम्मी पापा बहुत गरीब लोग हैं प्लीज़ मुझे माफ कर दो’। स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ कविता ने कैप्शन में लिखा, ‘इन्हें बाहर बुलाओ और एक्सपोज़ करो’।
Call them out ! Expose them ! pic.twitter.com/KWdf2kE1Cj
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 2, 2021
कविता के इस पोस्ट के बाद एक यूज़र ने उनसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि ‘कविता जी स्कूल का बच्चा लग रहा है माफ कर दीजिए’। जिसके जवाब में कविता ने यूज़र को कहा, ‘आज मैंने जाने दिया तो कल किसी छोटी बच्ची को गाली देगा, परसों बड़ा होके अपने आस पास की लड़कियों के लिए खतरा बनेगा। आज नहीं डरा तो कल बड़ी हरकत करेगा’।
Aaj maine jaane diya toh kal kisi choti bacchi ko gaali dega, parson bada ho ke apne aas paas ki ladkiyon ke liye khatra banega! Aaj nahi dara toh kal badi badtameezi karega ! https://t.co/305rpiHE4a
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 2, 2021