राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में चारा घोटाला (Fodder Scam) के मामले में जमानत (Bail) की अर्जी पर सुनवाई को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल वे जेल की सजा के अंतर्गत दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) में इलाज करा रहे हैं। बीते कई सालों से जेल में रहने के बावजूद पिछले तीन दशक से अधिक से लालू बिहार की सियासत के केंद्र में हैं। यहां की सियासत आज भी उनके समर्थन या विरोध के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालिया बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में भी मुद्दा कोई भी रहा हो, लालू की चर्चा जरूर हुई। ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या होगा, अगर लालू जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे?
लालू विरोध की राजनीति के बल पर एनडीए को मिली सत्ता
लालू की गैर मौजूदगी में आरजेडी की कमान फिलहाल नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के कंधों पर है। हालांकि, उनके नेतृत्व में हुए पहले चुनाव में आरजेडी को करारी शिकस्त मिली थी। साल 2019 में हुए लोकसभा के उस चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में लालू की उनके तीन दशक की राजनीति में सबसे बड़ी हार हुई। ने केवल आरजेडी शून्य पर आउट हो गई, बल्कि विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) में आरजेडी के सहयोगी दलों की भी ऐसी ही स्थिति रही। महागठबंधन में एकमात्र सीट जीतकर कांग्रेस (Congress) ने जैसे-तैसे अपनी प्रतिष्ठा बचाई। यह बिहार की लालू विरोध की राजनीति की सफलता थी, जिसके कंघे पर चढ़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना परचम लहराया।
एनडीए व महागठबंधन दोनों की बिसात पर बने बड़ा मोहरा
लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद लालू बिहार की राजनीति के केंद्र में रहे। सत्ता पक्ष उनके शासनकाल को ही मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में कूदा था। चुनाव के बाद आगे भी सात जून 2020 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्चुअल जनसंवाद (Virtual Jan Samvad) में अमित शाह (Amit Shah) ने लालू-राबड़ी शासन की तुलना एनडीए के शासन काल से की। लोकसभा चुनाव के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से बातचीत के कार्यक्रम में भी चर्चा में लालू-राबड़ी का शासन जरूर आता रहा। आगे बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में भी एनडीए व महागठबंधन (Mahagathbandhan) की बिसात पर लालू बड़ा मोहरा बनकर उभरे।
विधानसभा चुनाव में लालू के नकारात्मक मॉडल की चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू के नकारात्मक मॉडल (Negative Model) की चर्चा खूब हुई। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने मतदाताओं (Voters) को लालू-राबड़ी शासन (Lalu-Rabri Era) के लौट आने के नाम से खूब डराया। महागठबंधन ने लालू के नाम से परहेज किया, लेकिन उनके समाजिक न्याय (Social Justice) की अवधारणा की खूब दुहाई दी। विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने भी विकास की बात की, लेकिन इसमें राेजगार (Employment) को भी जोड़ दिया। एनडीए के घटक दलों ने भी रोजगार के वादे किए, लेकिन आरजेडी के रोजगार के वादे को लालू-राबड़ी राज में बेरोजगारी से जोड़ना नहीं भूले।
लालू के जेल से बाहर आने पर पार्टी को मिलेगी और मजबूती
स्पष्ट है, चारा घोटाला में सजा पाकर रांची की जेल में बंद लालू प्रसाद यादव कैदी होकर भी राजनीति की धुरी बने रहे हैं। विपक्षी महागठबंधन के नेताओं का उनसे मिलने रांची जाना इसका प्रमाण है। लालू को जेल में मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने को लेकर भी राजनीति गरमाती रही है। इस मामले की जांच भी चल रही है। इस बीच शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई बेहद अहम बन गई है। जेल में रहकर भी राजनीति की धुरी बने लालू का जेल से बाहर आना न्यायिक बंदिशों के बावजूद आरजेडी ही नहीं, पूरे विपक्ष के लिए भी बड़ा संबल बनेगा, यह तय है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी मानते हैं कि लालू के जेल से बाहर रहने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।