बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने 15 फरवरी को दूसरी शादी की है। दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं। वैभव रेखी की भी दीया मिर्जा के साथ दूसरी शादी है। अब उनकी शादी को लेकर वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सुनैना रेखी ने दीया मिर्जा और वैभव रेखी को उनकी दूसरी शादी के लिए बधाई दी हैं। उन्होंने इन दोनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार सुनैना रेखी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीया मिर्जा और वैभव रेखी के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बधाई दी है।

सुनैना रेखी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हां, मेरे पूर्व पति ने दीया से शादी की है। मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं और समायरा (सुनैना की बेटी) ठीक हैं? सबसे पहले तो मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आप लोगों ने मुझे अपना समझा और चिंता दिखाई। उन्होंने खुशी जताई कि उनकी बेटी इस खास मौके का हिस्सा बन सकी। हम बिल्कुल ठीक हैं। न सिर्फ ठीक हैं बल्कि मेरी बेटी बहुत उत्साहित है। मैंने कुछ वीडियोज देखे जिनमें वह फूल फेंक रही थी’।

सुनैना रेखी ने आगे लिखा, ‘हमारा मुंबई में कोई परिवार नहीं है, यह अच्छी बात है कि अब मुंबई में उसका परिवार बढ़ गई है। परिवार में और लोगों का आना हमेशा अच्छा होता है। समायरा अपने माता-पिता के प्यार नहीं देख पाई। अब इस शादी में प्यार देखेगी यह खुशी की बात है’। अपनी इस पोस्ट में सुनैना ने दीया और वैभव को शादी की बधाई भी दी है।

सोशल मीडिया पर सुनैना रेखी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अपनी शादी में दीया एक ऐसा काम किया जो बेहद अलग था। दीया के इस कदम की उनके फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, दीया की शादी की रस्में एक महिला पुजारी ने पूरी करवायी थीं, जिन्हें शादी की तस्वीरों में भी देखा जा सकता है।