गुजरात के सूरत में सगाई के बाद साथ रह रहे मूक बधिर युगल बाथरूम में संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। पुलिस प्राथमिक दृष्टया मौत का कारण गीजर से निकली गैस से दम घुटने को मान रही है। सूरत के नानपुरा इलाके में रहने वाले अर्पित मनोज कुमार पटेल 24 की सगाई सूरत के ही कामरेज इलाके के राज नए सोसायटी में रहने वाली धृति ट्रेलर 21 एक के साथ हुई थी।

दोनों की सगाई पिछले माह 31 जनवरी को हुई थी तथा 9 फरवरी से दिए दोनों मूकबधिर युवक-युवती साथ रहने लगे थे। बुधवार शाम जब अर्पित पटेल की बहन रितु पटेल नौकरी से लौट कर घर पहुंची तो अपने भाई अर्पित तथा उसकी मंगेतर धृति को फ्लैट में नहीं पाया। इधर-उधर देखने के बाद जब रितु ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो अवाक रह गई।

अर्पित तथा धृति बाथरूम में अचेत पड़े थे जिन्हें चिकित्सकों को दिखाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद से नानपुरा इलाके में शोक व्याप्त है। मूक बधिर युवक-युवती की सगाई पिछले महीने हुई थी तथा साथ रहने के हफ्ता 10 दिन में ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में लगे गीजर से गैस लीकेज के कारण दोनों की मौत की आशंका है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगाया जा सकता है।