गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की धमाकेदार एंट्री हुई है। सूरत में पार्टी ने जन सैलाब के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि पांच साल में दिल्ली में आप की सरकार ने पानी बिजली माफ कर दिए स्कूलों के स्तर को सुधार दिया तो गुजरात में जनता को पानी बिजली के बिलों की मार और स्कूल फीस की बढ़ोतरी क्यों सहनी पड़ रही है। सिसोदिया ने गुजरात में दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लागू करने का दावा करते हुए कहा कि गुजरात में जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी, जनता पर पानी व बिजली के बिलों की मार बंद हो जाएगी। गरीब व आम आदमी के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी तथा स्कूलों की दशा में तेजी से सुधार होगा।

सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के रोड शो में पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गरबा किया तथा लोगों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को मत देने की अपील की। आम आदमी पार्टी दिल्ली की सरकार के कामकाज को गुजरात में गिना रहे हैं तथा दिल्ली में हुए शैक्षणिक सुधार तथा स्कूलों के आधारभूत ढांचे में परिवर्तन को गुजरात के शहरों में एक मॉडल के रूप में पेश कर रहे हैं। निजी स्कूलों की मनमानी तथा साल दर साल बढ़ती फीस के बोझ तले दबी गुजरात की जनता को आम आदमी पार्टी का यह वादा खूब भा रहा है।

गुजरात में सरकार के 6000 स्कूल बंद करने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को केजरीवाल सरकार ने बेहतर बनाया है, जबकि गुजरात में भाजपा की सरकार ने स्कूलों को ही बंद कर दिया। शिक्षा का व्यापारी करण करके सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम किया है। पानी तथा बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पांच साल में दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पानी मुफ्त तथा बिजली के बिल आधे कर दिए तो गुजरात में उसी मॉडल से जनता को राहत क्यों नहीं दी जानी चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने राज्य में चुनावी घोषणा पत्र के रूप में एक गारंटी पत्र जारी किया है, जिसे पार्टी अपना चुनाव मैनिफेस्टो बताते हुए अपने वादों को गारंटी के साथ लागू करने की बात करती है। सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में एक बार भाजपा तथा एक बार कांग्रेस सत्ता में आती है तथा जनता भ्रष्टाचार के बीच पिस रही है। एक बार दिल्ली की तरह गुजरात में भी झाड़ू आ गई तो फिर चारों और झाड़ू ही झाड़ू हो जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब भाजपा व कांग्रेस कहीं नजर नहीं आते हैं। ऐसे ही गुजरात में आम आदमी पार्टी को स्थानीय निकाय चुनाव में सफलता मिलती है तो आने वाले चुनाव में भी गुजरात में झाड़ू ही झाडू नजर आएंगे।

By admin